बिजली तारों पर दौड़ा रेल इंजन


रायबरेली:- लालगंज,रायबरेली। पहली बार बिजली के तारों के सहारे लालगंज तक रेल इंजन चला। दरअसल उन्नाव से उंचाहार रेलखंड तक का विद्युतीकरण कराया गया है। बिछाए गए विद्युत तारों की जांच के लिए रेलइंजन चलाया गया। बताया गया है कि यह रेल इंजन उंचाहार से लालगंज आया था। यह बीघापुर होते हुए उन्नाव तक जाएगा। इंजन चलने के बाद शीघ्र इस खंड पर विद्युत इंजनों के सहारे रेलगाडि़यां चलाए जाने की उम्मीद बलवती हो गई है। स्टेशन अधीक्षक मुस्तकीम खान ने बताया कि इंजन नंबर को लेकर हाबड़ा डब्लूएटीफोर 22575 को चालक गंगाराम व सहायक सुनील कुमार लेकर आए थे।
















रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई