बरेली: ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 537 पेटी अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने आबकारी टीम के साथ मिलकर एक ट्रक पर लदी 53 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर एसएचओ अपने हमराहियों व आबकारी टीम के साथ मंगलवार की सुबह कस्वे के टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर एक ट्रक को रोक लिया और जब चेक किया तो अबैध शराब निकली। पुलिस की अवैध शराब को लेकर बड़ी सफलता मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ संसार सिंह व क्षेत्राधिकारी जगमोहन बुटोला के नेतृत्व में मंगलवार को थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव और आबकारी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के लिए ट्रक से लेकर जाते 537 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इसकी कीमत बाजार में करीब 53 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शराब सहित सोमबीर पुत्र दयानंद जाति जाट निवासी ग्राम बखैता थाना सापला जिला रोहतक तथा अनिल पुत्र रामकुंवर जाति जाट निवासी ग्राम गोपालपुर थाना खरखौदा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। मीरगंज का प्रभार देख रहे सीओ बहेड़ी रामानंद राय ने बताया कि ट्रक के अंदर पहले अवैध शराब को रखा गया था। इसके बाद किसी को शक नहीं हो इसके लिए उसके ऊपर शराब की पेटियों को ढक कर रखा गया था। कार्रवाई के दौरान टीम में एसएचओ चंद्रकिरण यादव, उप निरीक्षक संजीव कुमार, आबकारी निरीक्षक शैलेश कुमार शुक्ला, विनय कुमार निमेष, आबकारी हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार क्षेत्र 4, आबकारी कांस्टेबल अजय कुमार क्षेत्र 4, पुलिस कांस्टेबल तरुण यादव, सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव