बरेली: टोल प्लाजा पर लगा 500 मीटर तक लंबा जाम, फास्टैग वाली गाड़ियां भी फंसी


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। कस्वे के टोल प्लाजा पर फास्टैग को लेकर नई व्यवस्था रविवार की सुबह आठ बजे से लागू हो गई थी। दूसरे दिन फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा में करीब 500 मीटर लंबा जाम लगा रहा। देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। सोमवार की सुबह आठ बजे के बाद फास्टैग लगी गाड़ियों के मालिकों को दोगुना टोल देना पड़ा। टोल प्लाजा पर इन दिनों फास्टैग लगाये जाने का काम जोरों पर चल रहा है किंतु लोगों की सुविधा बढ़ाने वाला यह कार्य वाहन स्वामियों की लापरवाही के कारण टोल प्लाजा पर जाम का कारण बना हुआ है। इसके बाबजूद भी बमुश्किल 40% वाहन स्वामियों ने ही फास्टैग लगवाये हैं। सोमवार को दोनों तरफ की कुल 12 लाइनों में से एक-एक लाइनें मिलाकर कुल 2 लाइनें कैश वालों के लिए खोली गई थीं जबकि शेष लाइनें फास्टैग वालों के लिए थी। उसके बाद भी टोल प्लाजा पर सुबह से ही लंबा जाम लग गया। सोमवार की दोपहर बाद लगभग चार बजे तो यह लाइनें भीषण जाम के रूप में तब्दील हो गईं। जाम पट्टी पेट्रोल पंप से लेकर दूसरी तरफ सीएचसी के सामने तक लग गया। टोल प्लाजा पर पेटीएम, एयरटेल या फिर एनएचएआई के कर्मचारी फास्टैग कार्ड की सुविधा देते दिखे। इस संबंध में टोल प्लाजा के प्रबंधक श्यामवीर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक लोड अधिक होने के कारण तथा 50% से अधिक वाहनों पर फास्टैग न लगा होने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई जिन्हें जल्दी ही व्यवस्थित कर लिया गया। अब अधिकतर गाड़ियां फास्टैग लगी निकल रही है।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव