बरेली: टोल पर फर्राटा भर रहे फास्टैग वाले वाहन, कैश लेन पर सुबह से लगी वाहनों की कतार


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। देश भर में रविवार से फास्टैग की नई व्यवस्था लागू हो गई है। बरेली के दिल्ली हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा पर भी फास्टैग लगे वाहन फर्राटा भरते देखे जा रहे हैं। इस टोल प्लाजा पर 12 लेन हैं, जिसमें से दो लेन कैश की रखी गई हैं। सुबह से ही कैश लेन पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। जिस कारण यहां जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। फास्टैग वाली कुछ लेन ऐसी भी हैं जिन पर बड़ी संख्या में वाहन ऐसे भी आ रहे हैं जिनके फास्टैग एकाउंट में बैलेंस न होने के कारण निकल नहीं पा रहे है ऐसे में उस लेन पर भी जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। इन वाहनों को कैश लेन में भेजने के लिए ट्रैफिक मार्शल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में वाहन चालक झगड़े पर भी उतारू हो रहे हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हाईवे पर फास्टैग के चार काउंटर भी लगाए गए हैं उसमें भी एक खाली पड़ा है। आपको बता दें कि सरकार की छूट के कारण बिना टैग वाले वाहनों से अभी दोगुना कैश नहीं लिया जा रहा है। टोल प्लाजा मैनेजर श्यामवीर सिंह ने बताया 75 प्रतिशत लेन फास्टैग की कर दी है।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव