बरेली: स्टेशन रोड पर बीओबी शाखा का एटीएम मशीन तोड़ने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी बरेली। शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा की एटीएम को एक शातिर ने तोड़ दिया। वह आधे घंटे तक एटीएम बूथ के अंदर इस वारदात को अंजाम देता रहा और किसी ने उसे देखा तक नहीं। मशीन का कैश बॉक्स न खुलने से बड़ी घटना टल गई। एटीएम टूटने की सूचना पाते ही एसपी क्राइम व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी में कैद पूरी घटना को देखते ही टीमें आरोपित की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज व अन्य शाखाओं के सहयोग से एटीएम छतिग्रस्त कर कृपया चोरी करने का प्रयास करने वाले अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी बरई खेड़ा बदायूं हाल निवासी डोभाल वाला घंटाघर के पास देहरादून उत्तराखंड को कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार को चौकी चौराहे से पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि 2016 में थाना फतेहगंज पश्चिमी से एनडीपीएस एक्ट में जेल गया था। उसी मुकदमे की तारीख करने के लिए बुधवार को कचहरी आया था। शाम को मैंने अपनी मां से अपने अकाउंट में एक हजार रुपये डलवाने को कहा था। रुपए निकालने के बहाने स्टेशन रोड के एटीएम पर आया तो रुपए नहीं निकलने पर एटीएम मशीन को तोड़ दिया और कैशबॉक्स को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह टूट नहीं सका। कोतवाली टीम इस्पेक्टर क्राइम शाहिद अली, वरिष्ठ उप निरीक्षक अली हसन, उप निरीक्षक सिद्धांत शर्मा, अहमद अली, कांस्टेबल सचिन और विकास ने एटीएम तोड़ने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव