बरेली: श्रेया राजपूत मिस, एहसान सैफी बने मिस्टर फ्रेशर, रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वार्षिकोत्सव को बनाया यादगार


 


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। महेंद्र गायत्री नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं धन्वंतरी आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज का वार्षिकोत्सव कॉलेज कैंपस रहपुरा रोड पर धूमधाम से मनाया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक बहोरन लाल मौर्य, नगर विधायक डॉ अरुण कुमार व संस्थान के चेयरमैन व डायरेक्टर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया। समारोह में ट्रेनों में होने वाले अत्याचार के खिलाफ अवाज उठाने व उनका बहिष्कार करने को बड़े ही मार्मिक ढंग से दर्शाया गया। इस अवसर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटक और रैम्प वॉक पर जलवा बिखेरा। जिससे सभी लोग हंसी से लोटपोट हो गए। जिसमे श्रेया राजपूत मिस फ्रेशर चुनी गई, जबकि मिस्टर फ्रेशर का खिताब एहसान सैफी को मिला। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य रहे। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता कर रहे मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि देश में पैरामेडिकल चिकित्सा का दायरा बहुत बढ़ चुका है। पैरामेडिकल विद्यार्थियों की चिकित्सा क्षेत्र में जिम्मेदारी अधिक होती है। सो, उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। समारोह में शिक्षा व अन्य गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। कॉलेज के चेयरमैन डॉ महेंद्र सिंह गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र गायत्री नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं धन्वंतरी आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं रही। इस अवसर पर बिथरी विधायक के पुत्र विक्की भरतौल, राजकीय पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य नमिता वर्मा, डॉ आशुतोष गंगवार, डॉ मीनाक्षी गंगवार, देवीदास गंगवार, ऐवरन कुमार गंगवार, निरंजन यदुवंशी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं व महेंद्र गायत्री ट्रस्ट के सदस्यगण आदि मौजूद रहे।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव