बरेली: शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। एनआरसी-कैब कानून को लेकर पनप रही विरोध के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है। इंस्पेक्टर चंद्रकिरण यादव व इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर शांति की अपील की। फ्लैग मार्च के साथ यह धारा 144 लागू होने के संबंध में ऐलान कराया गया। एनआरसी और कैब कानून के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन और बवाल हो रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लाेगों में उबाल है। शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए बुद्धवार की शाम पुलिस ने भारी फोर्स के साथ कस्वे में पैदल मार्च किया। ब्लॉक मुख्यालय से इकट्ठा होकर मार्च कस्बे के हर मुख्य मार्ग से गुजरा। अधिकारियों ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है, ऐसे में किसी भी प्रकार का प्रदर्शन और जुलूस प्रतिबंधित है। इसका पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील भी की। इस मौके पर चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र सहित कांस्टेबल मौजूद रहे।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव