बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है, लेकिन परिषदीय स्कूलों में अभी तक स्वेटर वितरण पूरा नहीं हो सका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का दावा है कि अभी तक 70 फीसदी स्वेटर वितरण चुका है। यह स्थिति तब है जबकि पहले नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने चेतावनी दी। फिर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने 25 फीसदी भुगतान रोका। फिर भी फर्म स्वेटर वितरण नहीं कर पा रही है। परिषदीय स्कूलों के बच्चे बिना स्वेटर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। शासन ने जेम पोर्टल से स्वेटर खरीद का टेंडर निकाला था। इसके तहत कानपुर की फर्म शुभम हैंडलूम को एक साथ 16 जिलों में स्वेटर आपूर्ति करने का ठेका दे दिया। इसके लिए अगस्त माह में ही बजट जारी कर दिया था। 31 अक्टूबर तक पांच फीसद ही स्वेटर बंटे। इस पर एक माह का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन 30 नवंबर तक 3.37 लाख बच्चों के मुकाबले करीब 90 हजार स्वेटर की आपूर्ति हुई। इससे पहले 21 नवंबर को नोडल अधिकारी ने स्वेटर आपूर्ति की रफ्तार धीमी होने पर फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी दी। आनन-फानन में एक ही स्कूल में पांच ब्रांड के स्वेटर भेज दिए गए। जिस पर शिक्षकों ने कड़ा विरोध किया था। बीएसए तनुजा त्रिपाठी ने बताया कि 15 दिसंबर तक स्वेटर वितरण होना था। करीब दो लाख 25 हजार बच्चों को स्वेटर दे दिए हैं।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव