बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस सर्दी की वजह से ठंडा रहा। चंद फरियादी ही शिकायत करने पहुंचे। मात्र 02 शिकायत दर्ज हुईं। एसडीएम राजेश चंद्र व सीओ मीरगंज जगमोहन बुटोला ने शिकायतें सुनीं। ठंड के चलते दोपहर बारह बजे तक मात्र दो फरियादी ही शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिसमें राजस्व विभाग की दो शिकायत दर्ज हुईं लेकिन लेखपालों की हड़ताल की वजह से उन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका। समाधान दिवस में इंस्पेक्टर चंद्र किरण यादव, क्राइम राजवीर सिंह, चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र समेत अन्य नगर पंचायत का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव