बरेली: फिर आ रहे हैं प्रमुख सचिव, लंबित मामले निपटाने में जुटे अफसर, पीएम आवास सुमंगला योजना व आश्रयग्रहों पर रहेगा फोकस


बरेली:- प्रमुख सचिव वाह जिले के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल 18 दिसंबर को बरेली के दौरे पर आ रहे हैं। जिले में कितने लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विभाग वार उसकी समीक्षा करेंगे आश्रय गृह का निरीक्षण व्यवस्थाओं की हकीकत जानेंगे। जिसको लेकर सीडीओ सत्येंद्र कुमार व नगर आयुक्त सैमुअल पाल एन ने अफसरों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। डेढ़ महीने में दूसरी बार प्रमुख सचिव नवनीत सहगल के आने के कार्यक्रम से अफसरों में खलबली मची हुई है सीडीओ ने विकास भवन में बैठक करके डीआरडीए, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण विभाग समेत तमाम अफसरों को योजनाओं के लाभार्थियों की सर्वे रिपोर्ट का डाटा अपडेट करने को कहा है। किसानों से संबंधित सम्मान निधि योजना का सभी किसानों को डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान योजना, सुमंगला योजना की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पीएम आवास को मुहैया कराए जाने वाली किस्त की डाटा तैयार कर सोमवार तक प्रेषित करने के लिए कहा गया है।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव