बरेली: फास्टैग नहीं लिया तो आज से देना होगा दो गुना शुल्क


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। सभी राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएचएआई) पर रविवार से फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा। इसके बगैर जाने वालों वाहनों से दोगुना चार्ज वसूला जाएगा। इसे देखते हुए फास्टैग की खरीदारी बढ़ गई है, लेकिन सरकारी और गैर सरकारी बैंकें टैग उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं। अन्य एजेंसियां भी मनमानी कर रही हैं। हालांकि एनएचएआई ने टैग वितरण शुरू कर दिया है, लेकिन स्टेट हाइवे के टोल पर टैग उपलब्ध कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश हाईवे अथॉरिटी गंभीर नहीं है। एनएचएआई और स्टेट टोल प्लाजा पर रविवार 15 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा। इसके न होने पर वाहनों से दोगुना चार्ज लिया जाएगा। इसके साथ ही टोल पर फास्टैग वाहनोें के लिए अलग लेन की व्यवस्था की जा रही है। बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए एक ही लेन रहेगी। हालांकि एनएचएआई ने ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1033 उपलब्ध करा दिया है।


एनएचएआई ने टैग सप्लाई बढ़ाई
एनएचएआई ने बरेली समेत सभी टोल पर फास्टैग का स्टॉक उपलब्ध करा दिया है। एनएचएआई के सभी टोल प्लाजा पर टैग फ्री वितरित किए जा रहे हैं। इसे हासिल करने के लिए आवेदक को वाहन की आरसी, अपनी आईडी और वाहन के आगे-पीछे के फोटो उपलब्ध कराने हैं, जबकि बैंकें और अन्य एजेंसी न्यूनतम बैलेंस और प्रोसेसिंग चार्ज वसूल रही हैं।


घर बैठे पाएं टैग
कोटक महेंद्रा बैंक की जनसंपर्क अधिकारी ललिता तिवारी ने कहा है कि फास्टैग प्राप्त करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। इसका कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। टैग भी घर बैठे पहुंच जाएगा। टैग के लिए बैंक का खातेदार होना जरूरी नहीं हैं।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव