बरेली: पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग, किया प्रदर्शन


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। गन्ने की पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने को लेकर भाकियू ने गुरुवार को ब्लॉक परिसर में चौथे दिन पराली हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने पराली हाथ मे लेकर विरोध जताते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कि खेतों में जगह न होने के कारण सरकारी स्थानों पर पराली भरने का काम करेंगे और किसानों पर हुए दर्ज मुकदमे वापस करने की भी मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जिला सचिव महिपाल गुर्जर, तहसील अध्यक्ष सुधीर वालियान, तहसील संरक्षक राकेश कुमार, तहसील महासचिव ठाकुर अरविन्द सिंह सोमवंशी, पूर्व तहसील अध्यक्ष मदनलाल गंगबार, ब्लॉक अध्यक्ष लाखन राम वर्मा, रोशन लाल, झूलेलाल, नत्थू लाल, चुन्नी लाल, महावीर सिंह, छेदा लाल, हरदयाल, हेमलाल, डूंगरराम, रामेश्वर सिंह चौहान, विजेंद्र सिंह, कस्तूरी लाल, रूपकिशोर, श्यामलाल, सुदेशपाल सिंह कठेरिया आदि किसान मौजूद रहे।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव