बरेली: कैंसर जन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन


बरेली:- बरेली/मीरगंज-ब्लॉक मीरगंज के ग्राम असदनगर में कैंसर के मरीजो हेतु चिकित्सीय शिविर व जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज से चिकित्सीय टीम ने पहुँचकर समस्त ग्रामीणों को कैंसर के बारे में जागरूक किया व जनता को कैंसर से बचने के उपाय भी बताए। इसके अतिरिक्त अन्य बीमारियों के मरीजों की भी जाँच की व औषधि वितरण किया।शिविर में रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों के मरीजो का भी उपचार किया गया। शिविर में कुल 34 मरीज आये जिसमे से  रक्तचाप के 13 व मधुमेह के 5 मरीज़ थे। कैंसर का कोई भी मरीज नही मिला। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज से चिकित्सीय टीम में डॉ विपुल कुमार, फार्मासिस्ट रोचक सचान, ए एन एम नेहा कुमारी आशा संगिनी मती सुषमा राठी व शेर सिंह उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा