बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर माधौपुर ओवर ब्रिज के पास गैस के ट्रक ड्राइवर ने दो लोगों को बचाने के चक्कर में रोड से नीचे गड्ढे में चला गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार ड्राइवर अमरजीत ने बताया कि इंडियन गैस के प्लांट भटिंडा से गैस का ट्रक लेकर बरेली के गैस प्लांट कनमन जा रहा था। तभी माधौपुर ओवर ब्रिज से गुजर रहा था। उसी समय उनके सामने दो लोग रोड किनारे बैठे थे। वह अचानक उठकर रोड की तरफ भागने लगे और ट्रक को देखकर रोड बीच रोड पर बैठ गए। ड्राइवर ने उन्हें बचाने के चक्कर में गैस के ट्रक को साइड में मोड़ दिया और उसका ट्रक का केबिन रोड से नीचे खाई में उतर गया लेकिन ट्रक पलटने से बच गया।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक बड़ा होने से आधा बीच रोड पर था और आधा नीचे उतर गया तो जाम लग गया। मौके पर पहुंचे एनएचआई वालों ने राधा कृष्ण मंदिर से रोड से एक साइड से गाड़ियों को निकाला। उसके बाद क्रेन मंगाकर गैस के ट्रक को गड्ढे से निकाला फिर यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव