बरेली: एसडीएम ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। एसडीएम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण कर वहां व्याप्त अनियमितताओं पर प्रभारी चिकित्साधीक्षक समेत स्टाफ की कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम राजेश चंद्र ने बुद्धवार को अचानक सीएचसी में जा पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जहां डॉक्टर सोनम रस्तोगी छुट्टी पर, डॉ के के त्रिवेदी, डॉ रिचा मेडिकल पर थी तथा संविदा कर्मी डॉ फारुक छुट्टी पर बताये गए। इस अनियमितताओं पर चिकित्साधीक्षक समेत स्टाफ की कड़ी फटकार लगाई। उसके बाद  कुष्ट विभाग, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, नेत्र कक्ष को देखा। नेत्र कक्ष में एसडीएम ने एक महिला को चश्मा अपने हाथों से दिया। कुष्ठ रोग विभाग, पैथोलॉजी लैब, लेबर रूम में निरीक्षण के वक्त एक, चार ,एक पंजीकरण हुआ था। रजिस्टर में अप्रैल से अब तक दो सौ मरीज कुष्ठ रोग की दवा ले चुके थे। लेबर रूम से महिला डिलीवरी के बाद जनरल वार्ड में शिफ्ट किया। एसडीएम ने महिला से भी पूछताछ की तो उसने बताया कि यहां देखभाल ठीक तरह से हो रही है। एसडीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को व्यवस्था ठीक करने की हिदायद दी। सीएचसी पर तीन स्टाफ को छोड़कर डॉ अमित कुमार सिंह सहित अन्य सभी स्टाफ मौके पर मौजूद था।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव