बरेली: एसडीएम ने चौपाल लगा सुनी लोगों की समस्याएं और बांटे कम्बल


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के गांव उनासी में मंगलवार को एसडीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। इस दौरान एसडीएम राजेश चंद्र ने गांव का निरीक्षण किया तो कई अनियमितताएं सामने आईं। इस दौरान विरासत का सत्यापन करने पर पाया गया कि मृतक बुद्धसेन पुत्र चंदूलाल की विरासत अभी नहीं हुई है। मृतक महेश पाल पुत्र कल्याण की विरासत में संशोधन की आवश्यकता बताई गई तथा दो चकरोड की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई। राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि विरासत तथा चकरोड की भूमि पर अवैध कब्जा तथा गांव सभा की भूमि से संबंधित अन्य शिकायतों को चिन्हित करके दो सप्ताह के अंदर समस्या का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा विद्यालय में ड्रेस व पुस्तकों के वितरण के बारे में पूछताछ करने पर लोगों को द्वारा बताया गया कि वितरण करा दिया गया है। वृद्धावस्था पेंशन निराश्रित महिला पेंशन व विकलांग पेंशन का सत्यापन करने पर किसी प्रकार की शिकायत नहीं पाई गई। इंडिया मार्का हैंड पंप का सत्यापन करने पर पाया गया कि ट्रांसफार्मर के पास स्थित इंडिया मार्का हैंड पंप बंद है जिसे शीघ्र रिबोर कराने ही संबंधित को निर्देशित किया गया। शौचालयों का सत्यापन करने पर पाया गया कि लाभार्थियों द्वारा शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है। सभी शौचालय चालू हालत में हैं। प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में कुछ स्थानों पर विद्युत के तार ढीले हैं जिन्हें ठीक करने के लिए सहायक अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि सर्वे कराकर ढीले विद्युत के तारों को ठीक कराना सुनिश्चित करें। एडीओ पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी एवं सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत व पुताई का कार्य शीघ्र पूरा कराना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने ग्रामीणों की सभी शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान ग्राम प्रधान रवि जौहरी के अलावा राजस्व विभाग राजस्व निरीक्षक बृजनंदन, एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार, ग्राम विकास अधिकारी मोरपाल गंगवार, अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। वहीं एसडीएम राजेश चंद्र ने गांव के बेसहारा गरीब लोगों को कंबल बांटे। एसडीएम ने कहा कि सर्दी के दिनों में सामाजिक संगठनों को भी गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटने चाहिए।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव