बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। विकास खंड कार्यालय परिसर में भ्रष्टाचार के खिलाफ छठे दिन भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान किसानों ने कहा कि यदि शीघ्र भ्रष्टाचार के मामलों में कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा। विकास खंड में तैनात अधिकारियों ने शिकायतों पर संज्ञान नहीं लिया। इसलिए किसान एकत्र होकर धरने पर बैठे हैं। अभी तक कोई भी अधिकारी जिले से नहीं आया है जब तक जिले के अधिकारी नहीं आएंगे तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। भाकियू नेता का कहना था कि भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत की गई, मगर सुनवाई नहीं हुई। धरने में जिलासचिव महिपाल गुर्जर, सुधीर बालियान, राकेश कुमार, अरविंद सिंह सोमबंशी, लखनराम वर्मा, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव