बरेली: आठवें दिन प्रदर्शनकारी भाकियू नेताओं से मिले अफसर, कार्रवाई के आश्वासन पर धरना खत्म


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए आठ दिन पहले शुरू हुआ भाकियू का बेमियादी धरना सोमवार को एसडीएम और जिला विकास अधिकारी से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद खत्म हो गया। यूनियन के नेताओं ने एसडीएम राजेश चंद्र व जिला विकास अधिकारी से इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर किए जाने के नाम पर गोलमाल हुआ है। मामले में कई अफसर कर्मी शामिल हैं। जांच के लिए कई बार बीडीओ को ज्ञापन देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। एक साधन सहकारी समिति में 2014-15 में रवि फसल की जो बीमा राशि आई थी, वह बैंक अधिकारी, कुर्क अमीन व सचिव ने हजम कर ली। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अन्य शिकायतों पर भी विकास खंड में तैनात अधिकारियों ने संज्ञान में नहीं लिया।ऐसी सभी मांगो को जांच कराते हुए नेताओं ने एसडीएम व जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। धरना जिला सचिव महिपाल गुर्जर व तहसील महासचिव ठाकुर रविंद्र सिंह सोमवंशी की अगुवाई में चल रहा था। प्रशासन व भाकियू के पदाधिकारी प्रदेश सचिव शिशुपाल सिंह व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के बीच वार्ता के बाद 5 जनवरी 2019 तक दोषियों कार्यवाही करने के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। धरने में तहसील संरक्षक राकेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष लाखन राम, तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान, झुंडे लाल, चुन्नीलाल, चेतराम, राजाराम, राम सिंह, महावीर, बालकराम,करन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव