बलिया: भारत सरकार की टीम ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ कालाजार से प्रभावित ब्लॉकों का किया निरीक्षण, बताए बचाव के उपाय


बलिया:- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की टीम ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ  कालाजार से  प्रभावित तीन ब्लॉकों का किया निरीक्षण, बचाव के उपाय बताए।


टीम ने गाँव में चल रहे छिड़काव कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पाथ संस्था के दिल्ली एवं लखनऊ टीम के नीरज किशोर पाण्डेय ,BM पथ  राशिद खान डबलू एच ओ से डॉo निशांत एवं जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों के साथ कालाजार से प्रभावित  रोगियों से मुलाकात की एवं जनसमूह से बातचीत कर कालाजार से बचने के उपाय बताए।


इसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर आशाओं एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी जिसमें आशाओं से कालाजार की जानकारी का आदान प्रदान किया गया। इस दौरान आशाओं से कालाजार के लक्षण, पहचान और निरोधात्मक उपाय के साथ-साथ संक्रामक रोगी खोज कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गयी। 


इसके साथ ही दो दिवसीय  निरीक्षण के बाद सायंकाल को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कालाजार को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी ।जिसमें कालाजार से संबंधित हर बिन्दु पर चर्चा की गयी। टीम द्वारा दिए गए फीड बैक पर जिलाधिकारी महोदय ने प्रशंसा की एवं कालाजार रोग जनपद से समाप्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डॉ॰ राजन पाटिल, डॉ अशोक मुखोपाध्याय,डॉ॰ वी रमेश, डॉ॰ आनंद बी जोशी,डॉ॰ मुबसशिर, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी पी चौधरी, डॉ जे आर तिवारीअपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ हरिनंदन प्रशाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नीरज, किशोर पांडेय, डॉ ज़ियाउल हुदा एपिडेमियोलॉजिस्ट, डॉ॰ निलोत्पल कुमार, के के पांडेय एवं मधु मलेरिया मलेरिया इंस्पेक्टर, अशोक मौर्य फाइलेरिया इंस्पेक्टर लोग उपस्थित रहे।


बलिया ब्यूरो:- राना प्रताप सिंह