बागपत: फरिश्ता बनी पीआरवी, बची युवक की जान


बागपत:- यूपी सरकार द्वारा जनता की सुविधा और अपराध परंकुश लगाने के लिए चलाई यूपी डायल 112 पुलिसकर्मियों की टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए और सूझबूझ के चलते एक युवक की अपहरण कर्ताओं से जान बचाई है।


मामला बागपत जिले के बिनोली थाना क्षेत्र का है जहाँ सिरसली गांव के एक युवक गौरव का हथियारों से लैस बेख़ौफ़ बदमाशों ने उस वक्त अपहरण कर लिया था जब वहअपने खेतों पर गया हुआ था जिसका थाना पुलिस को पता भी नही  लगा था और आल्टो कार सवार तीन बदमाशों ने  गौरव का अपहरण कर लिया और इसे लेकर बदमाश बडौत की तरफ भाग रहे थे कि तभी बडौत कोतवाली क्षेत्र में यमुना नहर की पटरी पर गस्त कर रही डायल 112 की पीआरवी 2959 पर तैनात पुलिसकर्मियों को कार सवार लोगो पर शक होने पर पीछा कर रही थी तो बदमाशों पुलिस के डर से कार को छोड़कर जंगलो में फरार हो गए जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार की जांच की तो उसमें से सिरसली गांव का युवक गौरव कार के अंदर से मिला जिसने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह बिहार के मुजफ्फरपुर में विद्युत विभाग में जेई के पद पर तैनात है और वह अपने गांव आया हुआ था और जब वह खेतो पर गया हुआ था आल्टो कार सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसका अपहरण कर लिया था फिलहाल पुलिस ने युवक को शकुशल बरामद कर एक सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए पुलिस के अधिकारी पूरी टीम को सम्मानित करेंगे वही बिनोली थाने में बदमाशों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है जिनमे से एक बदमाश सिरसली गांव का ही बताया जा रहा है।


बागपत ब्यूरो:- विवेक कौशिक