अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती - पदचिन्हों पर चलने का आह्वान


रुड़की:- अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।


पुरानी कचहरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में देश के प्रथम राष्ट्रपति अधिवक्ता समाज मार्गदर्शक डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्तागणों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अधिवक्ता दिवस स्वरूप मनाया। नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि हमसब अधिवक्तासमाज को देश की राजनीति निर्धारक अधिवक्ता सिरमौर डॉ राजेंद्र प्रसाद के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र व समाज को विकास की ओर ले जाने का कार्य करना चाहिए एवं राष्ट्र की एकता व अखंडता को कायम रखने की शपथ ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा अधिवक्ताओं को समस्त निर्धन असहाय वादकारियों को न्याय दिलाने हेतु सत्य की लड़ाई लड़ न्याय दिलाने में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से वहन करना चाहिए। कार्यक्रम में अशोक कुमार, आशीष पंडित, राजेंद्र सैनी, सतेंद्र कुमार, एहतशाम, मोहकम सिंह, ज्ञानसिंह, अनूप चौहान, विनोद शर्मा, सतीश कुमार, रितेश कुमार, अभिनव कुमार अनेक अधिवक्ता व केशव कुमार, गिरीश शर्मा, रामवतार, नरेश कुमार ऋषिपाल बर्मन, सोनू गुज्जर आदि मौजूद रहे।


उत्तराखंड ब्यूरो:- अंकित गुप्ता