19 दिसम्बर को मंहगाई तथा किसानों की समस्याओं पर सपा देगी धरना, बनाई रणनीति


बरेली:- किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सफाई 19 दिसंबर को जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की रणनीति तय करने को सोमवार को सपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अगम मौर्य की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में सपाइयों ने अपने अपने विचार रखें जिसमें उन्होंने बताया कि किसान घोर संकट में है परन्तु प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है। बड़ी संख्या में गन्ना किसानों को पर्ची नहीं दी जा रही है जिसके कारण गन्ना माफिया उन किसानों को गन्ना 225 से 250 रू. प्रति कुंतल बेचने पर मजबूर किया जा रहा है। प्रशासन की मिली भगत से गन्ना माफिया गन्ना केन्द्रों पर गन्ना उतराई शुल्क जबरन वसूल कर रहे हैं। किसानों का पिछले वर्षों का लगभग 5000 करोड़ रूपया गन्ना मूल्य अभी तक गन्ना मिल मालिकों द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। वर्तमान गन्ना सत्र का भुगतान मिल मालिकों द्वारा नहीं किया जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के बाद देश में व्यापार धंधा चौपट हो गया है। कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं। हजारों नौजवान बेरोजगार हो गए है। बैठक में पूर्व मंत्री अताउर रहमान, महिपाल सिंह, प्रमोद बिष्ट, कदीर अहमद, जफर वेग, प्रोफेसर जाहिद खां, सुनीता यादव, सत्येंद्र यादव, प्रमोद यादव, पुरुषोत्तम गंगवार, भारती चौहान, आदेश यादव उर्फ गुड्डू, रविंद्र यादव, सलीम खां, सुल्तानी, नूतन शर्मा, संजीव यादव, हरिशंकर यादव, हैदर अली, अब्दुल कयूम उर्फ मुन्ना, दीपक शर्मा, दिनेश यादव, मोहित सक्सेना आदि मौजूद रहे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव