युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप


शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के ग्राम रौसर कोठी स्थित रोजा चीनी मिल में थाना रोजा के शेरपुर सरसवां गांव निवासी गजेंद्र 26 वर्षीय कल थाना सेहरामऊ दक्षिणी के रहने वाले जितेंद्र कुमार का गन्ना लेकर अपनी ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना भरकर चीनी मिल रोज़ा में तौलाने आया था जहा जितेंद्र कुमार के अनुसार रात लगभग 2:30 बजे अचानक वह गायब हो गया वह गजेंद्र का इंतजार करने लगा लेकिन गजेंद्र नहीं लौटा जितेंद्र के अनुसार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जब दनियापुर जाने वाले मार्ग पर जाकर देखा तो उसका शव पडा हुआ पाया गया जिसको देखने पर पता लगा कि यह शव गजेंद्र उम्र लगभग 26 बर्ष का है|जहां ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की जांच पड़ताल किया गया जिसके बाद शव को देखने पर प्रथम दृष्टया यह पता चला है|कि उक्त युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है| जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है| मृतक की शादी एक वर्ष पहले शाहाबाद जनपद हरदोई से हुई थी मृतक के परिवार में पिता श्यामलाल बड़ा भाई जंडेल तथा पांच बहने हैं| पत्नी का नाम कन्या देवी है|


वहीं इंस्पेक्टर थाना प्रभारी संजय सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर प्रभारी निरीक्षक अपनें दल बल और फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे जहां उन्होंने सीओ सिटी कुलदीप सिंह गुनावत के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| जहां आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आनें पर की जाएगी|


शाहजहांपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा