यातायात माह के अंतर्गत जसवन्तनगर क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा और नियमों की जानकारी दी


इटावा:- जसवन्तनगर में चौ0 सुघर सिंह इंटर कॉलेज में यातायात माह के अंतर्गत आज एक यातायात सुरक्षा और नियमों से जुड़ी एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जसवन्तनगर सीओ उत्तम सिंह ने मुख्य अतिथि और एस0एच0ओ0 अनिल कुमार उपनिरीक्षक चिन्तन कौशिक ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाते हुए विद्यालय परिवार को अपना कीमती समय दिया। इसकी जानकारी कॉलेज की उप प्रधानाचार्या पूनम यादव ने बताया कि नवंबर को प्रति वर्ष यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय में यातायात संबंधी नियमों और कानूनों के बारे में बच्चों को जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि ये बच्चे इस समाज और देश के भावी नागरिक बनकर समाजसुधारक का भी काम करेंगे और जिन नियमों को लोग स्वीकार नही करते है और मनमानी कर अपना ही नुकसान करते है उन्हें यह बच्चे स्वयं स्वीकार कर दूसरों को भी मानने के लिए निश्चित रूप से प्रेरित करेंगे।


इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तम सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा के नियमों का पालन आपके जीवन को ही सुरक्षित रखेगा इस बात को स्वयं समझते हुए दूसरों को भी समझाने का लगातार प्रयास करते रहें।आजकल हमारे आसपास अधिकांश लोग सही यातायात के नियमों का पालन नही करते है और इसका खामियाजा उन्हें अपना जीवन खोकर भुगतना पड़ता है। अतः इनके महत्व को समझकर इन्हें अपनाना अत्यंत आवश्यक है। एस एच ओ अनिल कुमार ने भी बच्चों को संबोधित किया और अनेक उदाहरण देते हुए इन नियमों को समझाया। इस मौके पर यातायात प्रभारी रामकृष्ण चौहान और सब इंस्पेक्टर चिंतन कौशिक भी उपस्तिथ रहे। कॉलेज के प्रबंध निदेशक और जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने सभी सम्मानित अतिथियों को विद्यालय में बच्चों को अपना कीमती समय और विचार देने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि विद्यालय परिवार आपके इस समय का हमेशा ऋणी रहेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य विशुन दयाल, उपप्रधानचर्या पूनम यादव, अनुशासन अधिकारी गौरब भदौरिया और प्रीती रानी सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्तिथ रहा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक