इटावा:- छिमारा स्थित श्यामलाल कन्या इंटर कालेज इटावा में राष्ट्रीय समाज सेवी परिषद द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में आज लगभग ढाई हजार मरीजो का पंजीकरण हुआ। जिसमें कई विशेषज्ञों की टीम ने ग्रामीण इलाकों से आये मरीजों का जांच परीक्षण किया । एवं निःशुल्क दवा वितरण का कार्य भी किया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसडीएम सैफई हेम सिंह ने कहा कि, दुनिया मे ईश्वर का ही प्रतिरूप है ये डॉक्टर हमे इनका सम्मान करना चाहिये। उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से शिविर में किसी भी असुविधा के लिये सामूहिक रूप से माफी भी मांगी। उन्होंने नेता जी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुये कहा कि, में नेता जी से बेहद प्रभावित हुआ हूँ उन्होंने इस क्षेत्र के लिये बहुत कुछ किया जो कि एक समाजसेवी ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि, जो नेता अपने गांव का विकास नही कर सकता वह देश का विकास कभी नही कर सकता। हमारी भारतीय संस्कृति में सेवाभाव ही सर्वोपरि है। गीता में कहा गया है जनसेवा के कार्य मे लगा प्रत्येक कार्यकर्ता मेरा ही है। परोपकार और त्याग की कोई उम्र नही होती। सीओ सैफई मस्सा सिंह ने कहा कि, में अस्वस्थ होने के बाद भी आज यहाँ आया हूँ क्यों कि ऐसे सेवा और पुण्य के कार्यक्रम में हम सबको भाग लेना चाहिये।
राष्ट्रीय समाज सेवी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीरज यादव ने बताया कि, आज के इस विशेष चिकित्सा शिविर में ग्रामीण महिलाओं ने ज्यादा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, मोतियाबिंद, काला पानी, मानसिक रोग के कई मरीज आये । विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश ने कहा कि, में आप सभी के सहयोग से बेहद अभिभूत हुआ हूँ आज मेरा एक बड़ा प्रयास सफल हुआ है इसके लिये में सभी डॉक्टरों की टीम का विशेष रूप आभारी हूँ। निदेशक अंकित यादव ने कहा कि, जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नही है आज का यह शिविर एक प्रथम प्रयास ही है भविष्य में ऐसे और भी आयोजन होते रहेंगे। उन्होंने जनपद व बाहर से आये सभी चिकित्सको का आभार प्रकट किया।
इस विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उत्तर प्रदेश के बाहर से भी सेवा देने आये कई चिकित्सक उपस्थित रहे। वहीं शिविर में आये चिकित्सको की टीम में प्रमुख रूप से डॉ ब्रजेश सिंह, डॉ दीप्ति जोशी, डॉ निशांत सिंह, डॉ दिलीप कौशिक, डॉ एस वी यादव, डॉ अमर पाल, डॉ रविकांत यादव, डॉ रवि प्रताप सिंह, डॉ अकरम रजा, डॉ जाग्रति कुशवाहा, डॉ आदर्श नरायन, डॉ अब्दुल्ला ,डॉ गोपाल कौशल, डॉ हृदयानंद यादव, डॉ मुकुल मिश्रा, डॉ अतुल यादव, डॉ अखिल मिश्रा, डॉ दीपक, डॉ विशाल कुशवाहा, डॉ अर्पित द्विवेदी, डॉ अभिषेक राज, डॉ विशाल सिंह, डॉ रवि कुमार, डॉ रोहित कुमार, डॉ शालिनी, डॉ ललित मौर्य, डॉ शिवम सिंह, डॉ विष्णुकांत गुप्ता, डॉ गौरव यादव, डॉ शैलेन्द्र यादव, डॉ शालिनी , डॉ प्रज्ञा प्रमुख रूप से उपस्थित रही। आयुर्वेद के डॉ धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। शिविर के अंत मे एसडीएम हेम सिंह द्वारा सभी डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र भी दिये गये।
रिपोर्टर:- डॉ0 आशीष त्रिपाठी