विद्युत विभाग की लापरवाही से 9 वर्षीय किशोर की हुई मौत


इटावा:- जसवन्तनगर के बलरई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक बालक टांसफार्मर के समीप लगे खेच के तार से छू गया जिससे करंट आ रहा था जिससे बालक की चिपककर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई इस मामले मे  बालक के चाचा ने थाने मे तहरीर दी है जिसमे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते मृत्यु होना लिखा गया है।


विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी राज कुमार पुत्र हीरालाल थाने मे रिपोर्ट बीती शाम लगभग सांय 7 बजे उसका भतीजा 9 बर्षीय शनीपुत्र मुकेश कुमार ट्रसफार्मर के पास बकरी पकडने गया है उसे पकडने के चक्कर मे बहा लगे तार मे उसका हाथ छू गया जिससे करेंट लग जाने के कारण बह घटनास्थल पर गिर पडा जबतक उसके परिजन बहा पहुॅचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी इस घटना से उत्तेजित ग्रामीणो ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर भडास निकाली ओर नारेबाजी की उनका कहना था कि बिजली विभाग की लापरबाही से तार मे करेट आ रहा था जिसके चलते उनके बच्चे की मृत्यु हुई है अगर बिजली विभाग के लोग बिजली के तार मे आ रहे करेंट को ठीक कर देते तो यह घटना घटित नही होती बाद मे मृतक बालक के चाचा राजकुमार ने थाने मे तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया प्रभारी थानाध्यक्ष देवीचरन शाहू ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर मामला मामले की जांच की जा रही है जाँच के बाद मामला दर्जकर लिया जाएगा मृतक सन्नी की माँ संगीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है मृतक सन्नी के तीन बहने नगीना उर्फ गीता, राखी, तनु और भाई मन्नी है मृतक के पिता अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं खबर लिखे जाने तक मृतक के पिता घर पर नहीं पहुँचे थे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक