विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग, मोहल्ले वासियों के सहयोग से पाया आग पर काबू


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज  एक बहुमंजिला इमारत में अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। परिजनों समेत मोहल्ले वासियों में भी आग लगने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन मोहल्ले के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े।पानी डालकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल कस्बे के कोरिहाई मोहल्ले में स्थित दयाशंकर के घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग लग गई। जिस जगह पर यह घर स्थित है वहां पर बहुत ही सकरी गली है। जहां चौपहिया वाहन का जाना संभव नहीं है। जिसके चलते अग्निशमन दल की गाड़ी का पहुंचना भी नामुमकिन था। गनीमत थी कि परिजनों व मोहल्ले वासियों ने मिलकर किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया। अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। संभव था कि एक घर में लगी आग दूसरे घरों में भी फैल जाती यदि ऐसा होता तो बड़ी हानि संभव थी। लालगंज कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह, चौकी इंचार्ज अजय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली।


रायबरेली ब्यूरो: अभिषेक बाजपेयी