विधुत कर्मचारियों ने जीपीएफ/सीपीएफ खाते में सरकारी खाते से जमा कराने की मांग की, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


मुज़फ्फरनगर:- कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों विधुत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के नाम सोपा जिसमे बताय गया है कि टाउन हॉल प्रांगण के कर्मचारियों के वेतन से माहवार कटौती करके जीपीएफ/सीपीएफ ट्रस्ट में जमा कराई गई धनराशि को विभागीय जीपीएफ/सीपीएफ ट्रस्ट द्वारा डिफाल्टर कंपनी द्वारा मैसर्स डीएचएफएल एवं अन्य कंपनी में निवेश किये जाने की चर्चा की गई। शोशल मीडिया व अन्य  के माध्यम से जानकारी हुई है कमर्चारियों का पैसा लगभग 4600 करोड़ रुपये निवेश किए जाने के कारण कर्मचारियों की संचित निधि डूबने के आसार उत्पन्न हो गए है। सरकार के द्वारा पहले ही पुरानी पेंशन को बंद करके नई पेंशन लागू की गई है, जिसमे भी कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन धनराशि की कोई भी न्यूनतम सीमा तय नही की गई है। अतः हम आपसे निवेदन करते है कि जो कर्मचारियों का पैसा डिफाल्टर कंपनियों में लगाया गया है उस धनराशि की पूर्ति सरकारी कोष से करते हुए जीपीएफ/सीपीएफ खाते में जमा कराए।


मुज़फ्फरनगर ब्यूरो: डॉ0 कुमार पँवार