बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में रवि फसल की सिंचाई को लेकर मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने नहर विभाग के अधिकारियो को अगरास, डेलपुर नहरों को साफ करने के निर्देश दिए है। ताकि रवि फसलों की सिंचाई से पहले नहर पानी किसानों तक आराम से पहुँच सके। सिचाई विभाग के अभियन्ता सुरेन्द्र सिंह यादव ने जल्द नहरों की सफाई के जल्द करने के लिए भरोसा दिया है। इसके अलावा नहर पर चार पुलियों के निर्माण के लिए भी विधायक ने कहा। शुक्रवार को मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा ने अगरास और डेलपुर वाली नहरों की सफाई के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बुलाकर कहा कि रवि फसलों गेहूँ आदि की बुबाई शुरू हो गई है। बुवाई के बाद किसानों को फसलों को सिचाई करने की आवश्यकता होगी। यदि नहरों में सफाई समय रहते नही कराई गई तो किसानों को सिचाई के लिए पानी पहुंचने के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसलिए जल्द नहर की सफाई करा कर नहर में पानी को छोंडे। विधायक के बुलाने पर मौके पर पहुंचे अभियंता सुरेन्द सिंह यादव, सहायक अभियंता राकेश कुमार, अवर अभियंता सदानंद नहर की सिल्ट सफाई के ड्रोन द्वारा वीडियो ग्राफी कराई। सिचाई अभियन्ता ने अवर अभियंता को नहर की जल्द सफाई करने की निर्देश दिए। बता दे कि नहरों के कचड़े से पटे होने के कारण किसानों को समय पर पानी नहीं मिलने से गेहूं की फसल सूखने का खतरा रहता है। अक्टूबर में जो गेहूं की बुबाई हो गई है। उसके लिए 20 नवंबर के बाद पानी की जरूरत होगी लेकिन सिचाई विभाग ने अभी तक नहरों की सफाई नहीं कराई है। जिससे नहरों से सिचाई करने वाले अगरास,कुरतरा, टिटौली, पिपरिया, डेलपुर समेत सैकड़ो गांवो के किसान सिचाई से बंछित रह जाएंगे। इसके अलावा डेलपुर, पिपरिया, नारा फरीदापुर, रम्पुरा के पास नहर की पुलिया निर्माण के निदेश भी दिए है। विधायक डीसी वर्मा ने वताया की किसानों की फसलों की सिचाई के लिए अधिकारियो को मौके पर बुलाकर नहर की सफाई के निर्देश दिए गए हूं।साथ कि साथ ही टूटी पुलियों के निर्माण के लिए भी कहा गया है।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव