विधायक मंत्री के नाम पर ठगे भाजपा नेताओं ने रुपये


मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर एसएसपी से प्रार्थना पत्र देकर मोबाइल कम्यूनिकेशन की दुकान चलाने वाले युवक ने  भाजपा के दो नेताओ के खिलाफ ढाई लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।


मोबाइल कम्यूनिकेशन की दुकान करने वाले युवक शमीम पुत्र कफील अहमद ने बताया कि उसकी दुकान का वाद सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। इस विवाद की जानकारी भाजपा नेता आशीष जैन व विनोद सैनी को मिलने पर दोनो मेरी दुकान पर आये औऱ आशीष जैन ने मुझे बताया कि विनोद सैनी भाजपा के मण्डल अध्यक्ष है और तुम्हारी दुकान का विवाद कुछ खर्चा कर व विधायक जी को पैसे दिला कर निपटा देगे। दोनो ने मुझे विश्वास में लिया और आशीष जैन विधायक व मंत्री की गाडी में तेल व कभी मिठाई व कभी नये मोबाइल व कभी कुर्तो के नाम पर नकद 20,25,30 हजार रूपये लेता आ रहा है। इस तरह से ढाई लाख रूपये ले चुके है। जब मेरा विवाद नही निपटाया गया तो मै कुछ जिम्मेदार लोगो के साथ विधायक जी के निवास पर गया। वहा जाकर पता चला कि विधायक जी आशीष जैन को अच्छी तरह से जानते भी नही और ना ही इस तरह के कार्यों में कोई हस्तक्षेप करते है। तब मैने यह बात आशीष जैन व विनोद सैनी को बता कर अपने पैसे वापस मागे तो दोनो ने मुझे झुठे मुकदमे मे फसाने की धमकी देकर अपने घर से भगा दिया। मेरे द्वारा बार बार दिए गए अपने पैसे मागने पर 17 जनवरी  को सुबह लगभग 10 बजे आशीष जैन ने मेरी दुकान पर अपने हाथ में ब्लेड मार कर मुझे झूठे मुकदमे में फसाने की कोशिश की परन्तु सत्यता के आधार पर पुलिस ने मुझे छोड दिया और मै तभी से विधायक जी व मंत्री जी से मिलने का प्रयास करता रहा हु लेकिन अभी तक वह मिल नही पाया।  करीब 15 दिन पहले सख्ती से पैसे मागने पर आशीष जैन व विनोद सैनी ने मुझे फिर से मजा चखाने की बात कही और मेरा खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र देकर सीआरपीसी 151 मे मेरा चालान करा दिया जमानत के 2 दिन बाद उक्त दोनो ने थाना बुढाना मे मेरे द्वारा चोरी के मोबाइल की ब्रिकी की सूचना देकर मुझे फिर से लोकअप मे बन्द करा दिया सभी मोबाइलो के बिल दिखाने के बाद भी मुझे 4 घन्टे तक लोकअप मे रख कर छोडा गया आशीष जैन व विनोद सैनी तरह-तरह के हथकण्डे अपना कर मुझे जेल भिजवाने की कोशिश कर रहे है। पीड़ित युवक ने एसएसपी से दिए गए पैसे वापस दिलवा कर आशीष जैन व विनोद सैनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग की।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार