टोल कर्मियों व बस के चालक परिचालक के बीच हुई हाथापाई


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और रोडवेज बस के ड्राइवर व कंडक्टर के बीच हाथापाई हो गई। रोडवेज बस चालक की लूट की सूचना पर थाना प्रभारी दोनों पक्षों को थाने ले आए जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। रोडवेज बस शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी। फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पहले दो टोल कर्मी बाइक द्वारा कस्बा से लौट रहे थे। रोडवेज बस चालक राजकिशोर का कहना है कि उसने हॉर्न देकर साइड मांगी तो टोल कर्मचारियों को नागवार लगी। इसी के चलते कर्मियों ने टोल पर पहुंचकर बस को घेर लिया और वहां के साथियों के साथ बस में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। कर्मियों ने बस का आगे का शीशा व एक खिड़की तोड़ दी। किसी तरह बस में बैठी सवारियों ने उन्हें बचाया। टोल कर्मियों का आरोप है कि बस चालक ने उनकी बाइक को रौंदने की कोशिश की थी। इसी को लेकर बस चालक से आकर कहा तो हाथापाई पर उतारू हो गया। दोनों पक्षों में देर रात तक समझौते का प्रयास चल रहा था। इस संबंध में प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को लूट की सूचना दी गई थी पहुंचने पर मामला मारपीट का निकला। दोनों तरफ से तहरीर आई है।


बरेली ब्यूरो:-कपिल यादव