तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकर उपचार के लिए ले जाते समय महिला की मौत


ओवरटेक के कारण हुआ हादसा


बहराइच:- नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पांडोहिया चौराहे केपास एक बाइक सवार ने ओवरटेकिंग के दौरान दूसरे बाइक सवार को मारी जोरदार ठोकर से बाइक के पीछे बैठी जिला श्रावस्ती के ग्राम अशरफा बंजारा थाना मल्हिपुर निवासी आमना बेगम पत्नी समीम अहमद 40 वर्ष की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई बताया जाता हैकि आमना बेगम अपने पुत्र मोहम्मद आलम के साथ अपने मायके थाना नवाबगंज अंतर्गत बड़हरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे वही ओवरटेकिंग के दौरान पांडोहिया चौराहे के पास पीछे से आ रहे तेज बाइक सवार ने बाईक को ठोकर मार दी जिससे दूसरी बाईक पर बैठी आमन बेगम मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईस्थानीय ग्रामीण जब तक महिला को उपचार के लिए ले जाते रास्ते में उसकी मौत हो गई मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि ओवरटेवोटिंग के दौरान जिस बाइक सवार ने ठोकर मारी वह मौके से फरार हो गया है मामला दर्ज अज्ञात बाइक सवार की तलाश की।


बहराइच ब्यूरो: फराज अंसारी