तीसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह में निकाली गई बाइक रैली, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


मुज़फ्फरनगर:- सहायक संभागीय परिवहन विभाग के द्वारा इस समय सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगो को जागरूक करने के लिए तीसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है,जिसमे लोगो को विभिन्न तरह से सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मेरठ रॉड स्तिथ पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने एक हेल्मेट बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो यह हेल्मेट बाइक रैली पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से शुरू होकर सुजडू चुंगी, महावीर चोक, प्रकाश चोक व मीनाक्षी से होते हुए वापस पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर समाप्त हुई। इस हेल्मेट बाइक रैली का मुख्य उददशेय लोगो को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करना था कि हमेशा दो पहिया वाहन चालते समय हेल्मेट का प्रयोग करे, व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे।वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, जो सड़क सुरक्षा के सभी नियम है उन नियमो का पूर्ण रूप से पालन करे।


मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार