तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में अधिवक्ताओ पर चलाई गोली व लाठी चार्ज के विरोध में ज्ञापन सौपा


मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज व गोलीकांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन।


कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों की तादाद में मुजफ्फरनगर अधिवक्ताओ ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सोपते हुए बताया की दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में समाज के बुद्धिजीवी एवं विद्वान अधिवक्ताओं के ऊपर दिल्ली पुलिस द्वारा जानबूझकर योजनाबद्ध तरीके से बर्बरता पूर्वक पार्किंग जैसे मामूली विवाद में किए गए लाठीचार्ज व गोलीकांड तथा अधिवक्ताओं को हवालात में बंद कर उनके साथ की गई मारपीट की  सिविल बार, जिला बारसंघ एसोसिएशन ने संयुक्त रूप में कड़ी निंदा करती है, दिल्ली पुलिस का काम कानून व्यवस्था एवं न्याय प्रशासन का सहयोग करने का है ना की गुंडों बदमाशों की तरह सम्मानित अधिवक्ताओं पर गोली चलाना, इस घटना से पूरे देश के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एवं जनपद के समस्त अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओं की निर्मम हत्या हो रही है भारत सरकार देश के सभी नागरिकों के साथ साथ अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए उत्तरदाई है आज डिस्ट्रिक्ट बार संघ एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता इस जघन्य कांड के विरोध में पश्चिम उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच केंद्रीय समिति के आह्वान पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर आंदोलनरत है। इस लिए ज्ञापन के माध्यम से हम मांग करते हैं कि दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में हुए भीषण लाठीचार्ज गोलीकांड की तत्काल प्रथम सूचना दर्ज कर पुलिस कर्मियों को जेल भेजा जाए।इस कांड के दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त की जाए। इस गोलीकांड में घायल अधिवक्ताओं का उचित इलाज कराया जाए। गोलीकांड में घायल अधिवक्ताओं को कम से कम प्रति अधिवक्ता एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाए। इस गोलीकांड में अधिवक्ताओं के विरुद्ध लिखे गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा कानून पारित कर लागू कराया जाए। इन सभी मांगों को लेकर आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है।



रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार