तीन मिनट तक कढ़ाई में खौलता रहा युवक सिर - जाने पूरा मामला 


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी के कस्वा शीशगढ़ में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। समोसा बनाते समय ठेला लगाने वाला युवक गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि समोसा तलने के लिए युवक ने कढ़ाई चूल्हे पर चढ़ाई थी तभी उसे अचानक चक्कर आ गया। जिससे वह गश खाकर गर्म तेल की कढ़ाई में ही औंधे मुंह जा गिरा। करीब दो-तीन मिनट तक उसका सिर कढ़ाई में ही खौलता रहा। इस दौरान पड़ोस में चाट का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी तो तुरंत उसे खींचकर कढ़ाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसका सिर, सीना और गर्दन भी बुरी तरह से झुलस गए। सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और युवक को वाहन से अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बारे में जिसने भी सुना। वह हैरान रह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शीशगढ में रामलीला ग्राउंड निवासी ओमकार प्रजापति (45) बस अड्डे के पास रोड किनारे समोसा और पकौड़ी का ठेले लगाते हैं।


गुरुवार सुबह करीब नौ बजे ओमकार समोसा बनाने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें चक्कर आ गया। जिससे वह गश खाकर खौलते हुए तेल की कढ़ाई में ही औंधे मुंह जा गिरे। रोड किनारे हुए इस हादसे की भनक आस-पास मौजूद लोगों को भी नहीं हो सकी। करीब दो-तीन मिनट पड़ोस में ही चाट का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति की नजर ओमकार पर पड़ी तो शोर मचाते हुए उन्हें खींचकर कढ़ाई से बाहर निकाला। मगर तब तक खौलते हुए तेल से उनका सिर, गर्दन, कंधा व सीना आदि बुरी तरह झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी परिवार वालों को दी तो वह मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में बुरी तरह से झुलस चुके ओमकार को चचेरे भाई राजू ने बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। ओमकार के घर में पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव