तबादला होने पर इंस्पेक्टर को दी विदाई, नए थाना प्रभारी ने संभाला चार्ज


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। कस्वे में थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी का वुधवार को शीशगढ़ थाने के लिए विदाई दी गई। दो दिन पहले उनका तबादला हुआ था। हालांकि फतेहगंज पश्चिमी थाने की चंद्र किरण को नए इंस्पेक्टर को दी गई है। विदाई समारोह में उनके मातहतों व  समाज सेवियों ने उनका सम्मान भी किया। थाने के प्रभारी राजकुमार के नौ महीने के कार्यकाल बीत जाने बाद थाना शीशगढ़ मे तबादला और शीशगढ़ के थाना प्रभारी सुरेंद्र पचौरी को लाईन हाजिर कर पुलिस लाइन भेजा गया। जनपद का प्रमुख थाना एवं देश में स्मैक मंडी के रूप में अपनी पहचान बना चुके इस कस्वे का लम्बे समय तक थाना प्रभारी रहना इस बात को साबित करता है कि क्या तो सत्ता में मजबूत पकड़ है या फिर कोई अन्य विशेषता है जोकि इतना लम्बा कार्यकाल रहा। तिवारी जी के व्यवहार ने हर किसी को प्रभावित किया।कभी भी इनके चेहरे पर गुस्सा  नहीं देखा गया।हर किसी से प्यार मोहब्बत से बात करना इनकी विशेषता थी। कस्बे के लोगो और थाने के सभी लोगो ने भी बहुत प्रशंसा की और न ही उन्होने किसी से भेदभाव किया। विदाई के दौरान राजनैतिक एवं समाजसेवी लोगों का जमावड़ा लगा रहा जो इस बात को बताता है कि यहाँ के लोगों के बीच राजकुमार तिवारी के रिश्ते किस तरह के रहे है। इसी के साथ बुधवार को नवनियुक्त थाना प्रभारी चंद्र किरण ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है जोकि क्राइम ब्रांच से आयें है।


बरेली ब्यूरो:-कपिल यादव