स्वास्थ्य मेले ने बनाया कीर्तिमान, लगभग 20 हजार नागरिकों ने मेले में लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले का ऐतिहासिक समापन


स्वास्थ्य मेले में हुआ बेबी शो, बुजुर्ग सम्मेलन और सैल्फी पाइन्ट बने मेले के मुख्य आकर्षण  


मुजफ्फरनगर:- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा शहर के जीआईसी मैदान में चल रहे दो दिवसीय मेले का आज ऐतिहासिकल सफलता के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया। दो दिन हुए मेले में लगभग 20 हजार नागरिकों ने प्रतिभाग कर अपने चैकअप, उपचार व दवाईयों की सुविधा का निःषुल्क लाभ लिया। मेले में लगभग 19976 मरीजों से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ जो बड़े स्तर पर स्वास्थ्य देने के लिए मेले में मिसाल बन गई। दूसरे स्वास्थ्य मेले का अवलोकन आयुष बोर्ड चेयरमैन डा. सुभाष चंद शर्मा, बुढ़ाना विधायक उमेष मलिक व अन्य सामाजिक प्रबुद्ध नागरिकों ने अवलोकन किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने मेले में विभिन्न प्रतिभागियों व आयोजन के लिए सम्मानित प्रषस्ति पत्र दिये।


दूसरे दिन जीआईसी मैदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयेाजित दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि आयुष बोर्ड चेयरमैन डा. सुभाष चंद शर्मा व माननीय विधायक बुढ़ाना उमेष मलिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुजफ्फरनगर के स्वास्थ्य मेले ने बड़े पैमाने पर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी है। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। चिकित्सा की विभिन्न पद्धतियों से हजारों लोग लाभान्वित हुए है। दोनों ने इस सफल आयोजन के लिए चिकित्साा विभाग के अधिकारियों प्रषंसा की।
मेले में दोपहर के समय हैल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकीय टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य का विभिन्न पैमानों पर अवलोकन कर नमामी पुत्र रविष वर्मा को प्रथम, प्रकृति चैधरी पुत्री सौरभ को द्वितीय, नविका गुप्ता पुत्री नीरज गुप्ता को तृतीय स्थान मिला, वहीं स्वस्थ बुजुर्ग प्रतियोगिता में ज्ञानी गुरुबचन सिंह, शहर काजी जहीर आलम, हरबंस लाल छाबडा को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आायोजित यह मेला सफल रहा है, ज्यादा से ज्यादा नागरिकों ने अपनी चिकित्सकीय जांच कराकर उपचार करा लिया है। नागरिकों ने बड़े पैमाने पर इस सुविधा का लाभ लिया है। मेले को सफल बनाने में चिकित्सा विभाग व अधिकारीगण का कार्य प्रषंसनीय रहा है। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि मेला सभी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस मिश्र ने बतााया कि दो दिन के स्वास्थ्य मेले में लगभग 19976 नागरिकों ने सुविधाओं का लाभ लिया, जिसमें नागरिकों ने विभिन्न बीमीरियों के जांच के लिए 50 से अधिक स्टाॅलों व 100 से अधिक सरकारी चिकित्सकों से स्वास्थ्य सुविधाएं ली। उन्होने बताया कि आाईएमए से जुडे निजी चिकित्सकाों ने भी जनमानस के लिए कार्य किया। उन्हेोंने बताया कि दो दिन के मेले में लगाये गये स्टाॅल जिनमें सामान्य औषधी, कुष्ठ रोग नियंत्रण, मातृ स्वास्थ्य, टी0बी0 नियंत्रण, बाल स्वास्थ्य, मलेरिया।प्रतिरक्षण/टीकाकरण,दृष्टिहीनता की रोकथाम, परिवार नियोजन परामर्श, धूम्रपान के बुरे प्रभाव, आई0ई0सी0, कैंसर नियंत्रण, ई0एन0टी0 जांच, व्यक्तिगत/पर्यावरण संबंधी स्वच्छता, दंत जांच, मधुमेह नियंत्रण, हृदय जांच, पुनर्वास, त्वचा, आयुर्वेद, यूनानी, हौम्योपैथी, पोषण हेतु परामर्श, पैथोलाॅजी जांच (मूत्र, शूगर, ब्लड शूगर, आरटीआई/एसटीआई/एड्स,एच0वी0 बलगम अल्ट्रासाउण्ड, ईसीजी आदि सुविधाओं का लाभ नागरिकों ने बडे पैमाने पर उठाया।


सेल्फी पाइन्ट रहा मुख्य आकर्षण
जीआईसे मैदान में चल रहे दो दिवसीय मेले में स्वास्थ्य विभाग ने एक अनोखा नवाचार किया, जिसमें मेला स्थल के बीच में बड़े तरीके से एक सेल्फी पाइन्ट के साज सज्जाकर तैयार किया गया था जिसके पीछे लिखा था मैं स्वस्थ हंू। मेले मंे आये हजारों लोगों ने फोटों खिंचवाये और बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों के जागरूक किया। आज आायुष बोर्ड चेयरमैन डा. सुभाष चंद शर्मा व बुढाना विधायक माननीय उमेष मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने स्वास्थ्य के प्रति जाागरूक रहने के लिए यहां बैठकर फोटो खिंचवाये।


आईएमए का रहा सहयोग
इंडियन मेडिकल एसोसिएषन मुजफ्फरनगर चैपटर का मेले में आज दूसरे दिन पूरा सहयोग रहा। आईएमए की ओर से डा. यूसी गौड, डा. ईष्वर चन्द्र, डा सुनील सिंघल, डा. अनिल कक्कड, डा. ताराचंद, डा. डीवी गौतम, डा रविन्द्र सिंह, डा. केके गोयल, डा. यषा अग्रवाल, डा अभिषेक यादव, डा. रीना त्याागी, डा. जोया राणाा, डा. अमन गुप्ता, डा. ईना गुप्ता, डा. राजीव सिंघल, डा. रविन्द्र जैन, डा. हरीष व अन्य चिकित्सकों ने नागरिकों को निःषुल्क परामर्ष व उपचार दिया।


देर शाम दो दिवसीय मेले का विधिवत समापन हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस मिश्रा ने सभी अधिकारियों, चिकित्सकों, प्रयत्न संस्था, आर्ट ऑफ लिविंग, मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज, एसडी एफएम 90.8, आईएमए, एसडी फार्मेसी, एसडी माॅसकाॅम विभाग आदि विभागों से जुडे छात्र-छाात्राओं एवं स्टाफ प्रबंधकों का धन्यवाद दिया।


मेले में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण चैपडा, डा. वी.के. सिंह, डा0 बी.के. ओझा, डा. एसके अग्रवाल, डा. घनष्याामदास, श्रीमती अलका सिंह, श्रीमती पुष्पा रानी, डा. गीतांजली वर्मा, श्री उदयवीर सिंह, अनुज सक्सैना, रवि कुमार, सरगम सक्सैना, काव्या शर्मा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. लोकेष गुप्ता एवं कोर्डिनेटर रूचि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।