सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर में चलाया अतिक्रमण पर अभियान


मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर में चलाया अतिक्रमण पर अभियान, व्यापारियों द्वारा रोड पर रखा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का सामान बेच रहे आधा दर्जन से ऊपर  व्यापारियों का काटा चालान।


देश के साथ नगर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से आमजन को काफी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने नगर पालिका की टीम को साथ लेकर नगर में कूड़ा जलाने वाले और प्रदूषण बढ़ा रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। चैकिंग अभियान के दौरान दुकानों के बाहर कूड़ा जला रहे 5 लोगों के चालान काटे गए हैं। तो वही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का सामान बेचने वाले 6 लोगों के भी चालान काटे गए हैं। एनजीटी के आदेश के अनुसार जनपद में लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसको लेकर मंगलवार को लगभग 12 लोगों के चालान काटे गए हैं। और प्रभावी  कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा सभी से लगभग ₹22000 का जुर्माना भी वसूला गया है।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पँवार