इटावा:- विवरण के अनुसार छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महिला महाविद्यालय किदवईनगर कानपुर के द्वारा आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवंतनगर इटावा व रायबरेली महाविद्यालय के बीच हुआ जिसमें शिवपाल सिंह महाविद्यालय ने रायबरेली महाविद्यालय की टीम को 51-23 के बड़े अंतर से हराया। दूसरा मैच शिवपाल सिंह महाविद्यालय और जुहारी देवी महाविद्यालय कानपुर के बीच हुआ जिसमें शिवपाल सिंह महाविद्यालय ने जुहारी देवी महाविद्यालय को काफी अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल मुकाबला शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवंतनगर इटावा और महिला महाविद्यालय किदवईनगर कानपुर के बीच हुआ जिसे शिवपाल सिंह महाविद्यालय टीम ने 39-7 के बहुत बड़े अंतर से जीत लिया और शिवपाल सिंह महाविद्यालय टीम विजेता बनने के साथ विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए परचम लहराया।महाविद्यालय महिला कबड्डी टीम के विश्वविधालय में परचम लहराने पर महाविद्यालय प्रबंधक श्री महावीर सिंह यादव जी एवं महाविद्यालय प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने कबड्डी मैदान का भूमि पूजन के साथ सभी बालिका खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया कबड्डी मैदान का भूमि पूजन कर महाविद्यालय कबड्डी टीम एवं क्रीड़ा प्रभारी श्री अजय बघेल व उनके सहयोगी श्री धर्मेंद्र कुमार माला पहनाकर सम्मानित कर बधाई दी।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक