शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प करने की कोशिश करूँगा- डी एम बरेली


बरेली:- बरेली जिले के नए जिला अधिकारी  नितीश कुमार ने कहा कि बरेली की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि सरकारी प्राइमरी और उच्च प्राथमिक स्कूलों की ऑपरेशन कायाकल्प से सूरत बदली जाएगी। पब्लिक स्कू लों की तरह सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भी टीचर-पैरेंट्स मीटिंग होंगी। प्राइमरी स्कूल के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय, पंचायत घर, आंगनबाड़ी सेंटर और एएनएम सेंटर को ऑपरेशन कायाकल्प से जोड़ा जाएगा।प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने के लिए शिक्षकों के लिए मोटिवेशन प्रोग्राम चलाए जाएंगे। पैरेंट्स की जिम्मेदारी तय की जाएंगी। स्कूलों में पुस्तकालय खोले जाएंगे। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज के लायक बनाया जाएगा। सीएचसी और पीएचसी की हालत में सुधार कराया जाएगा। आयुष्मान योजना में अधिक से अधिक अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। 300 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की अड़चनों को प्राथमिक के आधार पर दूर कराने की बात कही। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट का काम जल्द से जल्द शुरू कराने का दावा किया। नितीश कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री के साथ श्रावस्ती के डीएम और लखीमपुर के सीडीओ समेत कई पदों पर रह चुके हैं। इस मौके पर सीडीओ सत्येंद्र कुमार, ज्वाइंट मजिस्टे्रट ईशान प्रताप सिंह और सुधीर कुमार के साथ एडीएम प्रशासन वीके सिंह और एडीएम सिटी महेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि हर नगर पालिका और नगर पंचायत में एक-एक मॉडल पार्क बनाया जाएगा। बहुत जल्द नगर निकायों में जमीन चिह्नित कर ली जाएगी। गांवों में पार्क विकसित करने की योजना पर काम किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कैंसर प्रभावित गांवों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराना हमारी प्राथमिकता है। जिन गांवों के भूजल की पुष्टि हुई है वहां पाइप लाइन पेयजल योजना से आपूर्ति कराई जाएगी। शासन में बात करके बजट की मांग की जाएगी। बरेली-सीतापुर फोरलेन को लेकर आ रही अड़चनों को दूर कराया जाएगा। एनएचएआई के साथ बहुत जल्द मीटिंग की जाएगी। डीएम ने हवाई उड़ान और लाल फाटक ओवर ब्रिज की परेशानियों से आम जनता को निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा