शराब ठेकों पर पुलिस का छापा, गंदगी देख जताई नाराजगी, पानी पाउच किए जब्त


रायबरेली:- शराब ठेको में पुलिस ने अचानक छापेमारी की तो वहां पीने वालों में भी हड़कम्प गच गया। इतनी संख्या में पुलिस देख कुछ तो वहां से खिसक लिए तो कुछ दांए बांए होकर जाम से जाम लड़ाते रहे। देशी शराब ठेका में गंदगी देख सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने नाराजगी जताई। क्षेत्राधिकारी के निर्देषन में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने देशी शराब, बियर व अंग्रेजी शराब ठेकों पर छापेमारी की। सीओ ने ठेकों में रखी शराब का स्टाक रजिस्टर से सत्यापन भी किया। लाइसेंस चेक करने के साथ ही शराब की बोतलो पर लगे स्टीकर से असली नकली षराब होने का निरीक्षण किया। शराब ठेकों में पानी के प्लास्टिक के पाउच व गिलास मिलने पर पुलिस ने उन्हें जब्त किया।शराब ठेकों के अगल बगल स्थित पान की दुकानों पर भी छापेमारी की तो एक दुकान में प्लास्टिक पाउच की पानी की कई बोरियां मिली। पुलिस ने अम्बेडकर मार्ग स्थित एक पानी प्लांट पर भी छापेमारी कर औचक निरीक्षण किया। हालांकि वहां कुछ नही मिला। निरीक्षण के दौरान सीओ समेत केतवाली पुलिस बल मौजूद रहा।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी