शराब के नशे में एक युवक ने दूसरे युवक की पीट पीटकर की हत्या, युवक मोके से फरार


मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर शराब पीने के बाद दो युवकों में हुआ जबरदस्त विवाद, विवाद के चलते  एक युवक ने दूसरे युवक की पीट पीटकर की हत्या, घटना के बाद आरोपी युवक मोके से हुआ फरार।


दरअसल पूरा मामला थानां नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पास राजू होटल का है, जहाँ राजू होटल पर काम करने वाले दो कर्मचारियों में  मामूली सी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, दोनो के बीच विवाद इतना बढ़ा की दोनो एक दूसरे को मरने, मारने पर तूल गए, विवाद इतना बढ़ा की एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर दिया, जिससे दूसरा कर्मचारी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को घटनास्थल पर पहुच कर जिलाचिकित्सालय भिजवाया जहाँ डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तरी के प्रयास शुरू कर दिए है।बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारियों के बीच शराब पीने के बाद विवाद हो गया था। जिसके बाद देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पँवार