शाहजहांपुर: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से हुई मासूम बच्ची की मौत


शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में उस में हड़कंप मच गया जब एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने से एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। 


उत्तर प्रदेश के अंदर आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा हो रही मौतों पर शासन प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं। जिससे आए दिन पता नहीं कितनें लोगों की रोज़ जानें जा रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण आप हमारे चेनल के माध्यम से देख सकते हैं, की किस तरह झोलाछाप डॉक्टर बगैर डिग्री हासिल किए और नियमों को ताक पर रखकर इलाज कर रहे हैं, और अपने प्रतिष्ठान पर इंजेक्शन एवं ड्रप लगा रहे हैं।


मामला थाना रोज़ा थाना क्षेत्र के हथौड़ा का है। जहां एक मजबूत बाप अपनी मासूम बच्ची के लिए खांसी बुखार की दवाई लेनें के लिए पास में स्थित एक झोला छाप डॉक्टर के यहां गया उसनें अपनी बच्ची के विषय में बताया कि हमारी बेटी को हल्का फीवर और जुखाम हो गया है। आप इसको देखकर दवाई दे दीजिए जहां डॉक्टर सुरेश ने एक पर्चे पर दवाई लिखकर दी और कहा कि गांव के ग्राम प्रधान के मेडिकल स्टोर से यह दवाई ले आओ वह पर्चा लेकर उक्त पर्चे के अनुसार मेडिकल स्वामी के पास से दवाई लेकर आया और उसने डॉक्टर को दे दी उसके बाद डॉक्टर ने जैसे ही दवाई और इंजेक्शन बच्ची को दिया तो उसके तुरंत बाद ही मासूम बच्ची तड़पनें लगी और उसकी कुछ देर के बाद मौत हो गई बच्ची की मौत की बात सुनकर डॉक्टर अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया है। वहीं डॉक्टर के द्वारा जिस मेडिकल स्वामी के लिए दवाई लिखी गई थी वह मेडिकल स्वामी भी अपना मेडिकल बंद कर फरार हो गया है। जहां मासूम बच्ची की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया जहां डॉक्टर और मेडिकल स्वामी अपनें अपनें घरों और दुकानों में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। जहां पीड़ित के द्वारा थाना कोतवाली में धारा 304/में उक्त आरोपियों सुरेश इम्तियाज और इम्तियाज़ के भाई के ख़िलाफ़ धारा 304/ का मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। और पुलिस उक्त आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


रिपोर्टर:- उदित शर्मा