शादी समारोह में बीजेपी विधायक पर तनी पिस्टल


मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर के खतौली में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक शादी समारोह में शामिल होने गए बीजेपी विधायक  पर एक व्यक्ति ने मामूली कहा सुनी के चलते पिस्टल तान दी। विधायक पर पिस्टल तनते ही विवाह समारोह में हड़कम्प मच गया। विधायक के सुरक्षा कर्मियों ने व्यक्ति को पिस्टल सहित पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ओर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बीजेपी विधायक भी समर्थकों के साथ थाने में पहुँच गए वही हिरासत में लिए गए व्यक्ति के परिजन भी थाने में आ पहुँचे जहां विधायक के समर्थकों व हिरासत में लिए गए व्यक्ति के परिजनों में कहासुनी होती रही। हालांकि विधायक आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर अपने घर लौट गए। साथ ही विधायक अपनी सुरक्षा के लिए कई बार एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों को अवगत करा चुके है ।


दरअसल मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के बुआडा गाँव का है जहां एक बैंकट हॉल में शादी समारोह का आयोजन हुआ था। उसी शादी समारोह में शामिल होने खतौली विधानसभा से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी भी पहुँचे हुए थे। विवाह समारोह में शामिल होने के दौरान बीजेपी विधायक की समारोह में मौजूद हर स्वरूप शर्मा से किंसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी विधायक का आरोप है की मामूली कहासुनी में हरस्वरूप शर्मा ने विधायक पर पिस्टल तान दी और गोली चला दी लेकिन गोली लगी नही विधायक के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी ने हर स्वरूप शर्मा को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ओर हरस्वरूप को पिस्टल सहित हिरासत में लेकर थाने ले आई जहां हरस्वरूप के परिजनो में व विधायक समर्थकों की आपस मे हॉट टोक हुई। विधायक विक्रम सैनी आरोपी हर स्वरूप के खिलाफ तहरीर देकर चले गए। विधायक का आरोप है कि मुझे पहले भी कई बार जान से मारने के कॉल मैसेज आ चुके है और कप्तान साहब को कई बार अवगत करा चुका हूं लेकिन कुछ भी कार्यवाही सुरक्षा को लेकर नही की गई।


वही पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है ।







मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार