सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लाइव चोरी का पुलिस ने किया खुलासा


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर में लगभग 20 दिन पहले ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लाइव चोरी का पुलिस ने किया खुलासा। दो महिलाओं को सामान सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।


आपको बता दे कि मामला कोतवाली बुढाना के छोटा बाज़ार का है जहाँ धर्मपाल वर्मा पुत्र ज्योति वर्मा की दुकान पर दो महिलां नसीब बनो पत्नी इकराम,आसमा पत्नी आरिफ निवासी नूर मस्जिद खालापार ने लगभग 20 दिन पहले दुकान पर आई थी जिन्होंने सोने की कानो की बाली चोर कर ली थी जो घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी वही आज फिर से अपने मनसूबे में कामयाब हुई महिला दुकान पर चोरी के लिए पहुंची ओर कुछ सामने देखने की बात कही जिस पर दुकानदार समान दिखाते हुए पुलिस को फोन कर दिया।वही तत्परता दिखाते कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह ने कांस्टेबल सतीश व महिला कॉन्स्टेबलों को साथ लेकर दोनो महिलाओ को धर दबोच लिया।जब इस संबंध में सीओ सोमनेंद्र नेगी से पूछा गया तो उन्होंने बताया दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। और पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी किये हुए सोने के सामान को बरामद कर लिया गया और दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया।




मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार