इटावा/बलरई:- सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपीं को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों ने पांच माह पूर्व एक व्यक्ति से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। जिसका मुकद्दमा दर्ज था।
बलरई थाना उपनिरीक्षक देवी चरण साहू के अनुसार जनपद फिरोजाबाद राम नगर निवासी सुभाष चंद पुत्र बाबूलाल ने पांच माह पूर्व तीन लोगों में एक महिला भी शामिल के खिलाफ 420 का मुकद्दमा नामजद दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा था लेकिन दो आरोपी में से ऋषभ कुमार पुत्र प्रभंजन फरार था जिसे गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कार्यवाही की है। इन पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप हैं कि उक्त आरोपियों ने सुभाष से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है अभी तक इस मामले में एक महिला आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक