संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर घायल हुए अधेड़ की मौत, रिश्तेदारों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज


संभल:- जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के बड़े बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर घायल हुए अधेड़ की मौत के बाद रिश्तेदारों ने कोतवाली में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज।


जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के बड़े बाजार में भाईयों के बीच बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसे अधेड़ ने दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। देर रात जब शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। नगर के बड़ा बाजार निवासी चिंतामणि पुत्र महीपाल का काफी समय से कामकाज नहीं चल रहा था। जिससे वह काफी परेशान था और अपने बड़े भाई से मकान के बंटवारे की मांग कर रहा था। बंटवारे को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद चल रहा था। इसके चलते 17 नवंबर दिन सोमवार की शाम चिंतामणि ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेल कर आग लगा ली। परिजन उसे संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सक ने 70 प्रतिशत झुलसने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। परिजन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए। जहां मंगलवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे उपचार के दौरान चिंतामणि ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक की पत्नी पूजा ने जेठ पर आग लगा कर जलाने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया हैं।



संभल ब्यूरो:- सरफराज अंसारी