संभल: तीन मासूम बच्चियों की संदेहास्पद मौत, बच्चियां गई थी जंगल में खेलने


संभल:- एक ही कुनबे के तीन परिवारों की तीन बच्चियां जंगल में खेलने गई थीं। जहां से तीनों बीमार हाल में घर लौटीं। परिजन उन्हें अलग अलग जगहों पर डाक्टरों के यहां ले गए। लेकिन एक एक कर तीनों की मौत हो गई। शुरु में जंगल की परछाईं की फली को बच्चों द्वारा जंगल में उबाल कर खा लेने की बात भी सामने आई, मगर परिवार वाले बच्चों की मौत की वजह बुखार बता रहे हैं। जैसा कि साथ जंगल जाने वाले दूसरे बच्चों ने परछाईं की फली को उबाल कर तीनों बच्चियों द्वारा खाने की बात कही थी जिसका अब मृतकाओं के परिजन भरोसा नहीं कर रहे हैं। फिर भी फली खाने की बात कही जा रही है। मृत गौरा के दादा भगवान दास भी अपनी पोती की मौत को संदेहस्पद बता रहे हैं। इधर गौरा की मां भी मौत को संदेहास्पद कह रही है। फली खाने की बात भी सामने आई है। साक्षी के पिता पप्पू मौत की वजह बुखार बता रहे हैं। सवाल ये है कि तीनों बच्चियां की एक साथ कैसे हालत बिगड़ी और तीनों परलोक सिधार गईं। इस रहस्य से भी पर्दा उठ जाता परंतु इससे पहृले परिजनों ने बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया।


संभल ब्यूरो:- सरफराज अंसारी