संभल: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्जनपदीय चोर गिरोह किया गिरफ्तार


संभल: संभल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पर अंतर जनपदीय चोर गिरोह पास से अवैध अस्लाह और चोरी के वाहन सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि इनका एक साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


जनपद संभल में पुलिस अंतर्जनपदीय चोर ग्रहों को गिरफ्तार कर खुलासा किया गया है आपको बता दें कि थाना गन्नौर के पथरिया रोड डडवारा लावर चौराहा पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए मैं थाना अध्यक्ष गिन्नौर प्रवीण कुमार सोलंकी के द्वारा तथा पुलिस अधीक्षक संभल यमुना प्रसाद और सीओ अशोक कुमार के कुशल निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी अज्ञात लोगों को सूचना के आधार पर रोका गया लेकिन उन्होंने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर गिरीश, उभन सिंह, गौरव लिया जिनके पास से दो मोटरसाइकिल एक अवैध राइफल तथा छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद जी की माने तो यह चोर ग्रहों काफी समय से सक्रिय था रेलवे स्टेशन बैंक इत्यादि तिराहे पर अपनी नजरबंदी कर मोटरसाइकिल उठा कर अन्य जनपदों में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे जबकि पूछताछ के दौरान महाभा नदी की झाड़ियों से 11 मोटरसाइकिल निशानदेही के आधार पर बरामद की गई है जबकि इनका महेश नाम का एक साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


संभल ब्यूरो:- सरफराज अंसारी