संभल: ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य में मजदूरों की सुरक्षा से खिलवाड़, बिना सेफ्टी उपकरण के कर रहे ऊंचाई पे कार्य


संभल:- जनपद संभल की चंदौसी में ओवरहेड टैंक के निर्माण में जल निगम कर रहा मजदूरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, बिना सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट के कर रहे उचाई पर कार्य।


जनपद संभल की चंदौसी  नगर पालिका परिषद के लक्षमनगंज में जल निगम द्वारा बनवाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण के दौरान जल निगम का ठेकेदार मजदूरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं।आपको बता दे कि पानी की टंकी काफी ऊंची बनाई जा रही हैं जिस पर मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट के कार्य कर रहे हैं।यदि इस दौरान किसी मजदूर के साथ कोई घटना घट जाए तो कौन जिम्मेदार होगा जब इस  बिषय में जल निगम के जेई देवेंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि यह ट्रेंड मजदूर इनके साथ हादसा कैसे हो सकता हैं।आप खुद ही समझ सकते हैं कि जब विभाग का जिम्मेदार व्यक्ति ही ऐसी बात करेगा तो ठेकेदार क्या कहेगा।



संभल ब्यूरो:- सरफराज अंसारी